अगले सप्ताह सुशांत डेथ केस में फाइनल ओपिनियन देगी फोरेंसिक टीम

एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है-मेडिकल बोर्ड का ओपिनियन सीबीआई के सामने दिया जाएगा. चूंकि मामला कोर्ट में है, इस वजह से सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है.



नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में चल रही तमाम कयासबाजियों के लिए बीच फोरेंसिक टीम अगले सप्ताह अपना फाइनल ओपिनियन देगी. एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता  ने कहा है-मेडिकल बोर्ड का ओपिनियन सीबीआई के सामने दिया जाएगा. चूंकि मामला कोर्ट में है, इस वजह से सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है. डॉ. गुप्ता ही सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस के लिए बनाई गई टीम के हेड भी हैं.

इससे पहले सुशांत की मौत के मामले में मादक पदार्थ एंगल की जांच कर रही एनसीबी टीम के एक सदस्य बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. इसकी वजह से सुशांत की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी से पूछताछ को टाल दिया गया है. मोदी सुबह 10 बजे दक्षिण मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ्तर पहुंचीं, जहां उनसे विशेष जांच दल (एसआईटी) को पूछताछ करनी थी.

एसआईटी सदस्य एंटीजन टेस्ट होने पर संक्रमित पाए गए


अधिकारी ने बताया कि जांच दल को उनका बयान दर्ज करने से पहले अपने एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली. उन्होंने बताया कि एसआईटी सदस्य एंटीजन टेस्ट होने पर संक्रमित पाए गए. दल के सभी अन्य सदस्यों की भी जांच कराई जाएगी और सभी प्रोटोकॉल का अनुसरण किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'इसके बाद हमने श्रुति मोदी को वापस भेज दिया.'


रिया चक्रवर्ती समेत 18 लोग इस मामले में गिरफ्तार


एनसीबी ने मंगलवार को मोदी और राजपूत की कौशल प्रबंधक जया साहा से जांच में शामिल होने के लिए कहा था ताकि मामले के कुछ पहलुओं की तस्वीर साफ हो सके. अधिकारी ने बताया कि साहा को अब बाद में बुलाया जाएगा. जांच एजेंसी राजपूत की लिव-इन पार्टनर एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 18 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.