उत्तर प्रदेश मे आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी
पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है । वही बसपा पार्टी ने अपनी ताकत
ढिखाने के लिए आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले मे एक ब्रहमन सभा का विशाल आयोजन
किया है जिसको बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा संबोधित किया जा
रहा है । सतीश चंद्र 100 लीटर दूद से बाबा शिव का अभिषेक केआर रहे है वही बसपा
पूरे प्रदेश के ब्रहमनों को लुभाने के लिए अबकी बार ब्रहमन सरकार का नारा दे रही
है । हाला की दूसरी पार्टियां इसको सिर्फ एक दिखावा मन रही है वही सपा सरकार ने
इसको गंभीर मुद्दा बताते हुए ब्रहमनों को सही एचटी मे फैसला लेने की राय दे डाली ।
सभा मे हजारो ब्रहमन इक्कठा होने से सभी पार्टियों मे हलचलल सी देखने को मिल रही
है । सभा मे बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश के सभी ब्रहमन समाज से जुड़े लोगो को
ध्नयवाद देते हुए ये कहती नज़र आ रही है की ब्रहमनों का सही सम्मान उनका सही स्थान
बसपा मे है और काही नहीं । बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर तंस कसस्ते हुए कहा की भाजपा
मे सभी समाज के लोगो का अनहित हुआ है भाजपा पकस्यपात की राजनीति करती है और उत्तर
प्रदेश मे अब ये सब नहीं चलेगा । उन्होने कहा की अभी बार बसपा सरकार वो 2022 मे
होने वाले विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी और प्रदेश मे फिर
से एक बार बसपा का परचम लहरेगा ।